Mon. Apr 28th, 2025

उत्तराखंड जाम छलकने के बाद हुआ मदहोश.तमंचा सटाकर मार दी गोली.पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया घटना का खुलासा.बहन के लिए कह दिए थे अपशब्द ।।

कुछ बनने की उम्र में कातिल बन बैठा युवक, शराब बनी अहम वजह

मंगलौर स्थित रजवाहे के निकट मिली थी युवक की लाश, गोली लगने से हुई थी मृत्य

परिजन की शिकायत पर दर्ज मुकदमें का पुलिस टीम ने किया सफल खुलासा, गिरफ्त में आया हत्यारा

जाम लड़ाने के बाद आपस में लड़ बैठे दोनों दोस्त, कातिल ने मृतक पर बहन के लिए अपशब्द कहने के लगाए आरोप

हत्या जैसे अति गंभीर मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा दिन रात लगातार प्रयासरत रहते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर मिले सुरागों के आधार पर संभावित स्थानों व आसपास रिश्तेदारों के घरो पर दबिशें दी गई एवं संभावित स्थानों के रूट पर लगे CCTV कैमरा फुटेज भी बारीकी से चैक करते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया। काफी प्रयास/मशक्कत के पश्चात आज मुखबिर की सटीक सूचना पर अभियुक्त अमर उर्फ मंगू को दबोचने में मंगलौर पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई। पकड़े गए अभियुक्त की निशांदेही पर घटना मे प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस व मृतक आकाश की मो0सा0 स्पैलेण्डर प्लस को बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *