Sun. Apr 27th, 2025

एफिल टावर पर होगा बवाल का प्रीमियर, शीघ्र ही जारी होगा ट्रेलर

मुंबई। जाह्नवी कपूर और वरुण धवन अपनी फिल्म बवाल को लेकर सुर्खियों में हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रदर्शन की तारीख को निर्माताओं ने एक धमाकेदार ऐलान के साथ दी थी। इसके साथ ही यह भी बताया गया था कि फिल्म सिनेमाघरों के बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर जुलाई के महीने में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित होगी।
इसके साथ ही निर्माताओं ने जाह्नवी कपूर और वरुण धवन के बेहद रोमांटिक फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया था। अब इस बीच इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। समाचारों के अनुसार फिल्म का प्रीमियर निर्माता एफिल टावर पर करने की तैयारी में हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म की टीम जुलाई के मध्य में पेरिस के एफिल टावर पर इस फिल्म के प्रीमियर की तैयारी में हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में जानकारी देते हुए सूत्र ने कहा, वबाल पहली भारतीय फिल्म होगी जिसका प्रीमियर एफिल टॉवर पर होने वाला है। इस फिल्म का प्रीमियर सैले गुस्ताव एफिल में विशाल स्तर पर होगा। जिसके बैकग्राउंड में प्रेम के शहर की खूबसूरत झलकियाँ दिखाई जाने वाली हैं। इस फिल्म के प्रीमियर में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, साजिद नाडियाडवाला और नितेश के अलावा फिल्म लवर्स और फ्रांसीसी प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। जो इसे किसी भारतीय फिल्म के सबसे बड़े प्रीमियर में से एक बना देने की तैयारी में हैं।
लव स्टोरी है बवाल, बैकग्राउंड में है वर्ल्ड वॉर 2 वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म बवाल वर्ल्ड वॉर 2 की बैकग्राउंड के ईद गिर्द बनी लव स्टोरी की कहानी है। इस फिल्म के साथ साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी ने एक बार फिर हाथ मिलाया है। इससे पहले ये निर्माता-निर्देशक की जोड़ी नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी छिछोरे दर्शकों को दे चुकी है। फिल्म को एक साथ 200 देशों में अमेजॉन के जरिए प्रीमियर करने की तैयारी है।
फिल्म का ट्रेलर अभी तक निर्माताओं ने जारी नहीं किया है। उम्मीद है कि फिल्म का ट्रेलर भी जल्दी ही दर्शकों को देखने को मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *