जुलाई में होंगे मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के ट्रायल
पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत चयन ट्रायल जुलाई में शुरू होंगे। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि योजना के तहत आठ से लेकर 14 वर्ष तक की आयु सीमा के 150 बालक और 150 बालिकाओं को प्रतिमाह रुपये 1500 की दर से छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने के लिए चयन प्रक्रिया शिक्षा, चिकित्सा और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से जनपद के सभी 64 न्याय पंचायतों, पांच नगर पालिकाओं में जुलाई के प्रथम सप्ताह से होगी।
छात्रवृत्ति आयु की गणना एक जुलाई 2023 को की जाएगी। छात्रवृत्ति आठ से नौ, नौ से 10, 10 से 11, 11 से 12, 12 से 13, 13 से 14 वर्ष के प्रत्येक आयु वर्ग के 25 बालक, 25 बालिका खिलाड़ी को दी जाएगी। प्रति जनपद 300 खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए बेबसाइट www.sports.uk.gov.in/scholarship देख सकते हैं। पिछले साल योजना के तहत 298 खिलाड़ियों को 31,29,000 लाख रुपये छात्रवृत्ति दी गई थी।