Fri. Nov 15th, 2024

देहरादून-नैनीताल समेत आठ जिलों में चेतावनी, IMD ने जारी किया भारी वर्षा का अलर्ट

देहरादून:  उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से वर्षा का क्रम जारी है। खासकर टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून में झमाझम वर्षा हो रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के तेवर तल्ख होने से दुश्वारियां बढ़ गई हैं।

स्खलन और आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल की क्षति हुई है। अगले कुछ दिन प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने देहरादून-नैनीताल समेत आठ जिलों में आज भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।

बागेश्वर जिले के हिमालयी क्षेत्र में वर्षा हो रही है। पीएमजीएसवाइ कपकोट अंतर्गत लीती गोगिना मोटर मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। जिले के अन्य हिस्सों में धूप और बादलों का खेल चल रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। बंद सड़क को खोलने के लिए लोडर मशीन मौके में भेजी जा रही है। जिले के शेष मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारु हैं।

सोमवार की तरह मंगलवार को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहे और तड़के से ही हल्की से मध्यम वर्षा जारी रही। दोपहर बाद आसमान में बादल छंटने लगे।

दून में सुबह वर्षा के कारण नदी-नालों में उफान रहा और क्षतिग्रस्त सड़कों में जलभराव की समस्या रही। दून समेत आसपास के क्षेत्रों में तापमान सामान से कम बना हुआ है। हालांकि, रविवार की तुलना में तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले चार दिन ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा की आशंका है।

देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *