Thu. Dec 5th, 2024

नोएडा में मिलेगा मीटी डिलाईट क्योंकि लिशियस ने यहाँ खोले अपने नए एक्सपीरिएंस स्टोर

नई दिल्ली : भारत के सबसे पसंदीदा ऑल-थिंग्स-मीट ब्रांड, लिशियस ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पाँच नए लिशियस स्टोर्स के लॉन्च के साथ अपना ऑफलाईन विस्तार किया है। मीट खरीदने के अनुभव में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से ये स्टोर पारंपरिक मीट आउटलेट्स से बिल्कुल अलग हैं, और लिशियस के प्रशंसकों को खास अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं। लिशियस के मीट और सी-फुड उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने के अलावा एक स्टोर को छोड़कर बाकी सभी स्टोर्स में रेस्टोरैंट की तरह डाईन-इन सेवाएं भी मिलेंगी, इसलिए लोग यहाँ बैठकर तंदूरी चिकन या मटन गलौटी कबाब का आनंद ले सकेंगे। अब पैसिफिक मॉल, द्वारका; गैलेरिया मार्केट, गुरुग्राम; सेक्टर 43, व्यापार केंद्र या एआईपीएल ज्वॉय स्ट्रीट, गुरुग्राम या अट्टा मार्केट, नोएडा में से किसी भी स्टोर में आईये और लिशियस प्रशंसकों के साथ ‘मीटी रेंदेवू’ का आनंद लीजिए।

शैली सलूजा, बिज़नेस हेड एवं वीपी – एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट्स, लिशियस ने हमें नए लिशियस एक्सपीरिएंस स्टोर्स के लॉन्च के बारे में बताया, ‘‘लिशियस शुरुआत से ही ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता का मीट और सीफुड प्रदान करने के मिशन पर है। उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाईन और ऑफलाईन माध्यमों में टच प्वाईंट्स स्थापित करना बहुत जरूरी है। हमारे एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट्स के साथ हमारा उद्देश्य ब्रांड और इसके निष्ठावानों के बीच एक ठोस संपर्कबिंदु स्थापित करना है। इसके अलावा ये आउटलेट सामान्य रिटेल आउटलेट्स की बजाय एक आरामदायक डाईन-इन का अनुभव प्रदान कर रहे हैं, जहाँ लिशियस के उत्पादों का आनंद लिया जा सकता है। दिल्ली-एनसीआर में पाँच नए स्टोर्स का लॉन्च अपनी ऑम्नीचैनल पहुँच मजबूत करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता का संकेत है, ताकि उपभोक्ताओं को यह ब्रांड और उसके उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सके ।”

इन नए लिशियस एक्सपीरिएंस स्टोर्स में न केवल लिशियस के विभिन्न उत्पाद मिलेंगे, बल्कि यहाँ पर प्रशिक्षित मीट तकनीशियन भी होंगे, जो उपभोक्ताओं को मीट खरीदने की प्रक्रिया में मदद करते हुए उनकी जरूरत के अनुरूप सही उत्पाद या मात्रा चुनने में उनकी मदद करेंगे। ट्रू लिशियस स्टाईल में यहाँ का डेकोर लाल और सफेद रंग में बहुत ही आकर्षक और मोहक लगता है, जो सुकून से बैठकर खाने या प्रियजनों के साथ मनोरंजक मुलाकात के लिए बैठने की पर्याप्त जगह उपलब्ध कराता है। नोएडा में लिशियस का स्वाद अट्टा मार्केट जाकर लिया जा सकता है, जो शॉपिंग के लिए सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। यहाँ मौजूद स्टोर में 8 कवर हैं, और यह वही लिशियस किचन है जिसकी आप कामना करते है।

दिल्ली में विशाल लिशियस एक्सपीरिएंस स्टोर द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन की प्राईम लोकेशन पर स्थित है। यहाँ पर 20 कवर हैं, इसलिए यह जगह अपने दोस्तों और परिवार के साथ बैठकर मीटी मील का आनंद लेने के लिए उपयुक्त है। गुरुग्राम में लिशियस एक्सपीरिएंस गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के पास एआईपीएल ज्वॉयस्ट्रीट के गतिशील एवं चहल-पहल वाले मार्केटप्लेस, गैलेरिया मार्केट में प्राप्त किया जा सकता है, जो गुरुग्राम के सबसे पुराने और खाने-पीने, शॉपिंग एवं घूमने-फिरने के लिए पसंदीदा स्थानों में से एक है। इसके अलावा लिशियस एक्सपीरिएंस सेक्टर 43 के व्यापार केंद्र में भी प्राप्त किया जा सकता है, जो शॉपिंग की सभी जरूरतों के लिए सबसे व्यस्त कमर्शियल केंद्र है।

एआईपीएल और गैलेरिया में 10 कवर और सीटिंग की बेहतरीन व्यवस्था है और व्यापार केंद्र एक क्विक-स्टॉप मीट स्टोर। अनुभव को और ज्यादा बेहतर एवं मीटी बनाते हुए आप इन स्टोर्स पर एप्रन या चॉपिंग बोर्ड जैसी ब्रांड की आकर्षक मर्चेंडाईज़ भी खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *