Fri. Nov 15th, 2024

अल्मोड़ा में खोलेंगे रोजगार और विकास के द्वार

अल्मोड़ा। 30 सूत्री विजन को गंभीरता से धरातल पर उतारकर इससे जिले के लोगों के लिए रोजगार के द्वार खोले जाएंगे, यह बात जिला विकास की धुरी के रूप में विषय पर हुई कार्यशाला में मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी अधिकारियों को मिलकर कार्ययोजना तैयार करनी होगी। अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

शुक्रवार को कार्यशाला का शुभारंभ विधायक मनोज तिवारी, सीडीओ अंशुल सिंह ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से किया। विधायक तिवारी ने कहा कि 30 सूत्री विजन के तहत सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अधिकारियों को गंभीरता से काम करना होगा। सभी विभागों को आपसी समन्वय से इसकी विस्तृत कार्ययोजना तैयार करनी होगी, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके और उनकी आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।

सीडीओ अंशुल सिंह ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विभिन्न योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन कर लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है। आम जन तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास होगा।
अपर मुख्य अधिकारी नियोजन विभाग डॉ. मनोज पंत ने कहा कि केंद्र सरकार के 20 सूत्री कार्यक्रम की तर्ज पर जिले की आवश्यकताओं की पूर्ति और विकास के लिए 30 सूत्री कार्यक्रम चलाया गया है।

इस दौरान वक्ताओं ने इसके क्रियान्वयन के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। यहां अपर सांख्यिकी अधिकारी उदित वर्मा, विशेषज्ञ शैलेंद्र सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी रेनू भंडारी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *