वरिष्ठ साहित्यकार देवांशु को मिला उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान
नैनीताल। उत्तराखंड भाषा संस्थान का इस वर्ष का प्रतिष्ठित ‘उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान’ नैनीताल जिले के वरिष्ठ साहित्यकार दामोदर जोशी ‘देवांशु’ को दिया गया है। शुक्रवार को राजधानी देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देवांशु को यह सम्मान प्रदान किया। सम्मान के रूप में उन्हें प्रतीक चिन्ह, प्रमाणपत्र व शॉल आदि के साथ एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया है। उत्तराखंड भाषा संस्थान की निदेशक आईएएस स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि नैनीताल जिले के पश्चिमी खेड़ा गौलापार हल्द्वानी निवासी देवांशु को उनके द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘कुमगढ़’ के लिए चयन समिति की अनुशंसा पर ‘उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान’ योजना के अंतर्गत भैरव दत्त धूलिया पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।
बता दें कि देवांशु को इससे पूर्व भी उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष 2011 में पीतांबर दत्त बड़थ्वाल भाषा सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। गौरतलब है कि जोशी वर्ष 2014 से ‘कुमगढ़’ पत्रिका के माध्यम से प्रदेश की सभी लोकभाषाओं को एक मंच पर लाने का कार्य कर रहे हैं। ‘कुमगढ़’ प्रदेश की सभी लोकभाषाओं को एक मंच पर लाने वाली एकमात्र पत्रिका के रूप में भी प्रतिष्ठित है। इसके अतिरिक्त देवांशु की 12 से अधिक कुमाऊंनी भाषा में पुस्तकें व अनुवाद प्रकाशित हो चुके हैं।