हादसे रोकने के लिए वाहनों की नियमित चेकिंग करें : डीएम
चंपावत। जिला सुरक्षा सड़क समिति की बैठक में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी निर्देश दिए जिले में वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस, परिवहन और राजस्व विभाग संयुक्त रूप से प्रवर्तन की कार्यवाही कर नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाएं। कहा कि भार वाहनों में ओवरलोडिंग को पूर्णतया रोका जाए और मानसून को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए।
डीएम ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए कि बरसात के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग में विभिन्न स्थानों में मलबा और पत्थर गिरे हैं उन्हें जल्द से जल्द हटाया जाए। बैठक में एसपी देवेंद्र पींचा, डीएफओ आरसी कांडपाल, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र वर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि बीसी पंत, पुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत, कोतवाल योगेश उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।