बनबसा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची खटीमा
दिनेशपुर। पवित्र यंग क्लब और नगर खेल समिति की ओर से चल रही गुरुपद विश्वास मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट (दिनेशपुर कप) के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में खटीमा एफसी ने बनबसा को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। शानदार प्रदर्शन पर खटीमा के प्रदीप सिंह मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में खेले गए अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में शुरुआत से ही दोनों टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। खटीमा ने आठवें मिनट में पहला गोल पेनल्टी किक से किया। बनबसा की टीम ने भी जवाबी हमला करते हुए 26वें मिनट में मोहित और 28 वें मिनट में दीपेश ने लगातार दो मैदानी गोल करके स्कोर 2-1 कर दिया। मध्यांतर के बाद खटीमा के खेल में तेजी आ गई। अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों ने मैन टू मैन पास के जरिए कई अच्छे मूव बनाए।
21वें मिनट पर डी के भीतर प्रदीप से मिले एक शानदार पास को प्रकाश ने गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों ही टीम का संघर्ष जारी रहा। मैच समाप्ति से एक मिनट पहले खटीमा के अमन ने डी से बाहर मिले एक फ्री कीक को गोल में बदलकर टीम को जीत दिला दी। खटीमा के स्टाइकर प्रदीप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। भूपाल सिंह नेगी, आनंद देव और आशीष डे निर्णायक थे। प्रतीक साह और शुभम पाल ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। इससे पहले मुख्य अतिथि जिला योजना समिति के सदस्य गोविंद मंडल, समाजसेवी विमल राय, आनंद कुमार ने मैच का शुभारंभ किया। वहां पर आयोजक हिमांशु सरकार, अरुण विश्वास, रोहित मंडल, सत्यप्रकाश सिंह, सुरेश कुमार, मनोज राय, विकास सरकार, दीपक मक्कड़ आदि थे