Wed. Apr 30th, 2025

बहुउद्देशीय शिविर में आधार कार्ड के लिए उमड़ी भीड़

चोरगलिया (नैनीताल)। डीएम के निर्देश पर चोरगलिया क्षेत्र के सिंचाई विभाग के विश्राम गृह परिसर में एसडीएम मनीष कुमार के नेतृत्व में लगे बहुउद्देशीय शिविर में करीब 300 लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने अस्पताल में चिकित्सक की तैनाती की मांग की है।

शिविर में ऊर्जा निगम, श्रम विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, दुग्ध संघ, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, आधार कार्ड सेंटर, उद्यान विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में मात्र 60 लोगों के आधार कार्ड में संशोधन, नया आधार कार्ड बनवाने का कार्य ही हो पाया। एसडीएम ने बताया कि आगामी दो दिन में भी आधार कार्ड बनेंगे।

शिविर में भाजपा कार्यकर्ता पान सिंह मेवाड़ी ने गोविंदपुर में सड़क बनवाने और समाजसेवी भूवन पोखरिया ने नंधौर नदी से सुरक्षा और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान कमल दुर्गापाल, नंदन बोरा, राजेंद्र जांगी ने अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की तैनाती की मांग की।
शिविर में तहसीलदार संजय प्रसाद, रवि सनवाल, महेंद्र सिंह रघुनी, आरपी जोशी, सुनील कुमार, शेखर जोशी, पदमा आर्य, दीप्ति बिष्ट, अफरोज खान, ललित गुणवंत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *