सीकर में पालनहार योजना के 15 हजार से ज्यादा लाभार्थी:CM ने 2 महीने के 3 करोड़ से ज्यादा रुपए किए DBT,2 महिलाओं से किया संवाद
सीकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज पालनहार योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को राशि अकाउंट में ट्रांसफर की। सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। सीकर में मुख्य कार्यक्रम जिला परिषद सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें सीकर विधायक राजेंद्र, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और लाभार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने सीकर की दो महिला लाभार्थी से संवाद भी किया। सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि सरकार की पालनहार योजना से लाभार्थियों को तत्काल राहत मिल रही है। सरकार लगातार प्रदेश के हर वर्ग के लिए अलग – अलग योजना लाकर सभी वर्गों को साथ लेकर जनता का उत्थान कर रही है सीएम अशोक गहलोत ने सीकर की दो महिला लाभार्थी मालियों की ढाणी निवासी मंजू सैनी और वंदना कुमावत से संवाद किया। सीएम ने दोनों से महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन और पालनहार योजना स्कीम के तहत राशि मिलने के बारे में पूछा सीकर में जून महीने के 15646 लाभार्थियों को 1.57 करोड़ रुपए और जुलाई महीने के 15503 लाभार्थियों को 2.30 करोड़ रुपए सरकारी की ओर से अकाउंट में ट्रांसफर किए गए।