ज्यादा थिएटर नहीं कर पाने का है मलाल: अनिल कपूर
मुंबई। बड़े पर्दे पर 40 साल तक दर्शकों का मनोरंजन करने और कई यादगार किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की अधूरी ख्वाहिशों मे अधिक थिएटर करना और दर्शकों के सामने लाइव परफॉर्म करना शामिल है।
‘द नाइट मैनेजर’ में अनिल कपूर का किरदार सभी को पसंद आया था। पहले सीज़न को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली और हर कोई शो के दूसरे सीजन को देखने के लिए बेहद उत्साहित है।
शो की कास्ट और क्रू के साथ मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल कपूर ने शो, इंडस्ट्री में अपने अब तक के सफर और अन्य विषयों पर विस्तार से बात की। अपनी अधूरी ख्वाहिशों के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, “मुझे सबसे बड़ा अफसोस इस बात का है कि मैं थिएटर नहीं कर सका। काश मैंने अपने करियर में और अधिक थिएटर किया होता। इससे आपको दर्शकों के सामने लाइव परफॉर्म करने का शानदार अनुभव मिलता है। ऐसा करने के लिए अधिक थिएटर निश्चित रूप से मेरी बकेट लिस्ट में है।”
‘द नाइट मैनेजर’ के बाद अनिल कपूर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगे, जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म में बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना भी हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है