Sat. Nov 2nd, 2024

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, एशेज सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हुए नाथन ल्योन

एशेज़ 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो टेस्ट जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है. इसी बीच टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, टीम के स्टार स्पिनर नाथन ल्योन चोट के चलते बाकी मैचों से बाहर हो सकते हैं. दूसरे टेस्ट (लॉर्ड्स टेस्ट) के दौरान ल्योन की पिंडली में खिंचाव आया था. हालांकि, इसके बावजूद भी वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी मे बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर आए थे

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “मैं विशेष रूप से खुश नहीं था, लेकिन वह वहां जाने के लिए बहुत उत्सुक था. उसने शानदार काम किया. मैं कल्पना कर सकता हूं कि वह (सीरीज से बाहर) है.”

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन ल्योन को एक फ्लाइ गेंद पकड़ने के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद ल्योन को धीरे-धीरे पवेलियन लौटने के लिए सहायता की ज़रूरत पड़ी थी. इतना सब होने के बाद भी ल्योन ने खेलना जारी रखा. ल्योन दूसरी पारी में बैटिंग के लिए भी मैदान पर आए थे और एक चौके की मदद से उन्होंने 4 रन बनाए थे. इस दौरान ल्योन ने 13 गेंदों का सामना किया था.

ल्योन ने अपनी चोट के बारे में बात करते हुए कहा था, “जब से ये चोट लगी है, तब से ही मेरी मेडिकल टीम से बातचीत हो रही है. मुझे रिस्क पता है. लेकिन मैं इस टीम के लिए कुछ भी करूंगा.”

500 विकेट लेने के करीब ल्योन

बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में ल्योन को एक सफलता मिली. इस मैच से पहले वे अपने टेस्ट करियर में 495 विकेट ले चुके थे. अब एक विकेट के साथ उन्होंने 496 विकेट पूरे कर लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने के लिए ल्योन को सिर्फ 4 विकेट की दरकार है. ल्योन अपने करियर में 122 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. लॉर्ड्स टेस्ट उनका 100वां लगातार टेस्ट मैच था. ल्योन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्र के बाद सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *