अणा सिंचाई लिफ्ट योजना के लिए डेढ़ करोड़ रुपये मंजूर
गरुड़( बागेश्वर)। बहुप्रतीक्षित अणा सिंचाई लिफ्ट योजना एक करोड़ 65 लाख रुपये से पूरी होगी। इस सिंचाई लिफ्ट योजना से गांव की 35 हेक्टेयर असिंचित जमीन सिंचित होगी। . कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने गत विधानसभा चुनाव में अणा में आयाेजित एक जनसभा में कहा था कि चुनाव जीतने के बाद जल्द ही अणा गांव को सिंचाई लिफ्ट योजना की सौगात दूंगा। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि सरकार ने अणा गांव के लिए सिंचाई लिफ्ट योजना स्वीकृत कर दी है जिसकी लागत 1.65 लाख रुपये होगी।
उन्होंने बताया कि योजना के प्रथम चरण में गोमती नदी में पंपिंग सेट का निर्माण, दूसरे चरण में बिजली का कार्य, तीसरे चरण में लिफ्ट पाइप योजना का निर्माण कार्य होगा।
लघु डाल विभाग के ईई रवि जोशी ने बताया कि विभाग ने स्वीकृत योजना का सर्वे कर लिया है। योजना के लिए 1.65 लाख रुपये मंजूर हो गए हैं। कहा कि प्रथम चरण का काम शीघ्र शुरू होगा। योजना के स्वीकृत होने पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, दौलत सिंह, सुंदर सिंह बिष्ट, ठाकुर सिंह रावत, दान सिंह परिहार, धनराज दानू, बीडीसी सदस्य नीमा देवी आदि ने खुशी जताई है