आपदा से निपटने के लिए बेहतर प्रबंधन करेंगे विकसित : डीएम
टिहरी के नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराना और मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाना पहली प्राथमिकता रहेगी। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने का प्रयास करेंगे। आम लोगों, सामाजिक संगठनों, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से फीड बैक लेकर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
मयूर दीक्षित 2013 बैच के आईएएस अधिकारी है। टिहरी के 56वें जिलाधिकारी के रूप में उन्होंने पदभार ग्रहण किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम दीक्षित ने बताया कि वह उत्तरकाशी और रूद्रप्रयाग के डीएम के रूप में कार्य कर चुके हैं। जिले के सभी क्षेत्रों का भ्रमण कर लंबित समस्यओं के निराकरण के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। पूर्व के जिलाधिकारियों और अन्य अधिकारियों के जो कुछ कार्य अधूरे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।
जन उपयोगी जो योजनाएं पहले से चली आ रही हैं उन्हें और बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा। सरलीकृत, सुगम प्रशासन उपलब्ध कराकर जनहित की समस्याएं हल की जाएंगी। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य है। नदियों के किनारे, यात्रा व्यवस्था और कांवड यात्रा पर पैनी नजर रखेंगे। इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार भी उपस्थित रहे