जौनसार को समृद्ध बनाना है लोक पंचायत का उद्देश्य
सामाजिक सरोकारों को समर्पित लोक पंचायत की बैठक गढ़वाल मंडल विकास निगम डाकपत्थर में संपन्न हुई। उद्घाटन महासू देवता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि लोक पंचायत का उद्देश्य जौनसार बावर को हर क्षेत्र में प्रभावशाली और समृद्ध बनाना है। यहां के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति की खुशबू को दुनिया में पहुंचाने पर भी चर्चा हुई।
वरिष्ठ सदस्य श्री चंद शर्मा ने कहा है कि जौनसार बावर के वैभवशाली इतिहास को उजागर करने का काम हमेशा लोक पंचायत ने किया। इसी का परिणाम है कि भारत के नवीन संसद भवन में लगे अखंड भारत के मानचित्र पर कालसी का नाम सुशोभित हो रहा है। सूचना विभाग में संयुक्त निदेशक और लोक पंचायत के सदस्य केएस चौहान ने कहा कि अनेक गांव में लोक पंचायत की प्रेरणा से गांव-गांव में प्रवासी सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसके माध्यम से लोग जौनसार की संस्कृति और रीति रिवाज से आने वाले पीढ़ियों को अवगत करा रहे हैं।
जौनसार बावर सेवारत कर्मचारी मंडल कर्मचारी के अध्यक्ष एवं लोक पंचायत के सदस्य तुलसी तोमर ने कहा है कि जौनसार बावर की अच्छाइयों को देश, दुनिया के सामने लाने का प्रयास लोक पंचायत बखूबी कर गई है। लोक पंचायत का उद्देश्य जौनसार बावर को हर क्षेत्र में प्रभावशाली एवं समृद्ध शाली बनाना है।
विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी एवं लोक पंचायत के सदस्य भारत चौहान ने कहा कि क्षेत्र के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को तराशने का कार्य लोक पंचायत के शिविरों में होता है। उन्होंने कहा है कि आज अनेक प्रतिभाशाली लोग हैं, जो जौनसार बावर को हर दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए प्रयत्नशील है। अध्यक्षता सेवानिवृत्त कानूनगो अतर सिंह चौहान ने की। बैठक में सतपाल चौहान, सीआर राजगुरू, प्रीतम चौहान, खजान सिंह, प्रधान कांति चौहान, गंभीर सिंह, सुनील तोमर आदि मौजूद रहे