Fri. Nov 1st, 2024

प्रबंध निदेशक ने बुलंदशहर में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की

मेरठ,  प्रबन्ध निदेशक  चैत्रा वी. की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन बुलन्दशहर में बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री वी0के0 मिश्रा, मुख्य अभियन्ता बुलन्दशहर क्षेत्र, बुलन्दशहर, श्री मिथिलेश कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं स्टाफ आफिसर एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति, समय से व सही बिलिंग एवं राजस्व वसूली आदि विभिन्न वाणिज्यिक बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की गयी।

बैठक में प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवर अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध किया जाना सुनिश्चित किया जाये। बरसात के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान उत्पन्न होता है तो उसे तत्काल ठीक कराया जायें। ट्रान्सफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा लाईनों का निरीक्षण कर, क्षतिग्रस्त ट्रान्सफार्मरों को तत्काल बदला जाये जिससे उपभोक्ताओं को बिना व्यवधान के गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।

बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को प्रत्येक परिवार को विद्युत कनेक्शन निर्गत करने हेतु चलाई जा रही हर घर कनेक्शन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक संख्या में स्वयं सहायता समूह की सखियों एवं शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को जोड़ा जाये। योजना के त्वरित प्रचार-प्रसार पर बल दिया जाये ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके।

बैठक में उन्होंने कहा उपभोक्ताओं को सही बिल समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। कलेक्शन एफिशियन्सी में वृद्धि की जाये। विद्युत चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। विद्युत लाईन हानियों में कमी लायी जाये तथा राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दियें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *