मलबा और बोल्डर गिरने से दो सड़कें बंद, दो हजार लोग परेशान
अल्मोड़ा। जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच सड़कों पर आवाजाही सुचारु रखना प्रशासन और सड़क निर्माण की कार्यदायी संस्थाओं के लिए चुनौती बन गया है। जिले में बारिश के बाद मलबा और बोल्डर गिरने से दो सड़कों पर आवाजाही थम गई जिससे दो हजार से अधिक की आबादी परेशान है। इन सड़कों के बंद रहने से 10 से अधिक गांवों का सड़क संपर्क कटा है जिले में बारिश के बाद भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से कुज्याड़ी-दिलकोट और बलमरा-तल्ली चौनली सड़क पर वाहनों के पहिए थम गए हैं और इन पर आवाजाही ठप है। ऐसे में क्षेत्र के 10 से अधिक गांवों का सड़क संपर्क शेष दुनिया से कट गया है और यहां की दो हजार से अधिक की आबादी परेशान है। पीएमजीएसवाई सड़कों को खोलने में जुटी है। जेसीबी से मलबा और बोल्डर हटाए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि जल्द सड़कों पर आवाजाही शुरू करा दी जाएगी