Fri. Nov 1st, 2024

वनडे वर्ल्ड कप के लिए सौरव गांगुली ने इस स्पिनर को बताया अहम, IPL में दिग्गज बल्लेबाजों को किया है परेशान

भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा. पहली बार अकेले 50 ओवरों के इस मेगा इवेंट का आयोजन भारत की मेजबानी में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी टीमों के पास अब तैयारी के लिए 100 से भी कम दिनों का समय बचा है. भारतीय पिचों पर इस टूर्नामेंट के दौरान स्पिन गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम हो जाती है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए कौन सा स्पिनर महत्वपूर्ण साबित हो सकता है इसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एक युजवेंद्र चहल की अहम बॉलर बताया है.

भारतीय टीम के पास अनुभवी स्पिन गेंदबाजों के तौर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पहले से मौजूद हैं. इसके अलावा लेग स्पिनर के विकल्प के तौर पर टीम के पास युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के अलाव रवि बिश्नोई का भी एक विकल्प है. इन सभी गेंदबाजों ने आईपीएल मैचों के दौरान अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया है.

सौरव गांगुली ने  कहा कि रवि बिश्नोई और कुलदीप याद हैं, लेकिन युजवेंद्र चहल के लिए देखा गया है कि वह किसी वजह से बड़े टूर्नामेंट में खेलने से चूक जाते हैं. वह लगातार लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके ऊपर नजर रखना बेहद जरूरी है. बीसीसीआई को उनके प्रदर्शन को देखना होगा क्योंकि घरेलू हालात में वह वनडे वर्ल्ड कप में टीम के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं.

आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर होने वाले मुकाबले के साथ करेगी. इसके बाद टीम को 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के मैदान पर मुकाबला खेलना है. टीम इंडिया 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच खेलेगी. वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले 9 अलग-अलग मैदानों पर खेलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *