Fri. Nov 15th, 2024

स्कूटी और बाइक की टक्कर में महिला की मौत

खटीमा। सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहेनिया टोल प्लाजा के पास स्कूटी और बाइक की भिड़ंत हो गई। स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। हादसे में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

घोसीकुआं भुड़ाई गांव की 24 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी स्व.आन सिंह कुमराह गांव निवासी 23 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी स्व. प्रदीप सिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर खटीमा जा रही थीं। टनकपुर से झनकट जा रहे बाइक सवार झनकट गांव निवासी मनोज और चंदू स्कूटी से टकरा गए। टक्कर के बाद चारों सड़क पर जा गिरे। सूचना पर झनकट चौकी प्रभारी पंकज महर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने टोल प्लाजा की एंबुलेंस व 108 सेवा से सभी को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घोसीकुआं गांव की लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। जबकि कुमराह की लक्ष्मी को गंभीर चोट आई है। वहीं बाइक सवार युवकों को भी चोट पहुंची है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। स्कूटी को मृतका लक्ष्मी चला रही थी। उसने हेलमेट नहीं पहना था। जबकि युवकों ने हेलमेट पहना हुआ था। मृतका का आठ वर्षीय पुत्र समर है। उसके पति की पांच साल पूर्व मौत हो चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *