डीएम सामने रखीं 107 समस्याएं
जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में 107 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें अधिकतर भूमि विवाद, अतिक्रमण, आपसी विवाद के शामिल रहे। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कांवली रोड निवासी रजनी ने अपनी बेटी रोशनी का शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत दाखिला दिलवाने पर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। भूमि संबंधी शिकायतों पर उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को मौका मुआयना करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। नंदा फार्म में ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर राजस्व, वन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। चन्द्रबनी वार्ड निवासियों की विद्युत समस्या की शिकायतों पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1905 हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का जल्द निस्तारण करें।