Thu. May 1st, 2025

पांच सुपर जोन, छह जोन और दस सेक्टर में बंटा मुनि की रेती क्षेत्र

कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए टिहरी पुलिस ने में मुनि की रेती के मेला क्षेत्र को पांच सुपर जोन, छह जोन और 10 सेक्टर में बांटा हैं। यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए 532 पुलिसकर्मी और पीआरडी के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा बम डिस्पोजल दस्ता और क्यूआरटी टीमें भी लगाई गईं हैं। टिहरी पुलिस प्रशासन ने शिवभक्तों के लिए पांच खोया-पाया केंद्र भी बनाए हैं। मेले की तैयारी के मद्देनजर सोमवार को जीएमवीएन गंगा रिजॉर्ट में टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर ने पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। एसएसपी ने बताया शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए यात्रा में आठ टीमों को सादी वर्दी में लगाया गया है। 52 सीसीटीवी और पांच ड्रोन कैमरों से शिवभक्तों की गतिविधियों की निगरानी की जाएगी। गंगा घाटों पर स्नान के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए जल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम तैनात रहेेगी। क्षेत्र में करीब पांच स्थानों पर हर समय एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी।

इस मौके पर एएसपी वीरेंद्र दत्त डोभाल, नरेंद्रनगर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, सीओ सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, थाना मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *