राहत : जिला अस्पताल में पांच दिन बाद हुए अल्ट्रासाउंड
बागेश्वर। जिला अस्पताल में पांच दिन बाद अल्ट्रासाउंड सेवा सुचारू हुई। सोमवार को 50 से अधिक मरीज अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे, जिसके चलते कक्ष के बाहर तक लोगों की लाइन लगी रही। जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के तीन पद स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष मात्र एक ही रेडियोलॉजिस्ट तैनात हैं। जब भी रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर रहती हैं, तो अल्ट्रासाउंड सेवा प्रभावित हो जाती है। विगत सप्ताह भी वह छुट्टी पर गईं तो जिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड सेवा ठप हो गई। मरीजों को जांच कराने के लिए निजी सेंटर में जाना पड़ा। कई लोग बिना जांच कराए ही लौटने को मजबूर हुए।
साेमवार को अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर सुबह से ही लोग लाइन लगाकर जांच कराने का इंतजार करते रहे। उनका कहना है कि जिला अस्पताल में अल्ट्रसाउंड जैसी आपातकालीन सेवा के लिए मात्र एक विशेषज्ञ को तैनात किया गया है। सरकार को अन्य रिक्त पदों को भी जल्द भरना चाहिए।
सीएमएस डॉ. वीके टम्टा ने बताया कि जिला अस्पताल की रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश से लौटने के बाद सेवा सुचारू हो गई है। शासन से एक रेडियोलॉजिस्ट का जिला अस्पताल में तबादला हुआ है, लेकिन उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।