Fri. Nov 1st, 2024

लोगो को घर बैठे मिल रहा स्वास्थ्य लाभ @ चल चिकित्सा इकाई

 बारां, अदानी फाउंडेशन कवाई द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट द्वारा नियमित रूप से अदानी पावर लिमिटेड के आसपास के लगभग 28 गांवों में लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है।
प्लाट हैड प्रमोद सक्सेना ने बताया कि पिछले 10 – 12 वर्षों से लगातार अदानी द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं ।अदानी फाउंडेशन राजस्थान हैड गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि आमजन के साथ साथ विशेष रूप से वृद्धजनो, महिलाओ व बच्चों को विशेष लाभ मिल रहा है, ग्रामीण दिन,समय व स्थान अनुसार इस सेवा से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं । परियोजना अधिकारी दीपक मालवीय ने बताया की चल चिकित्सा ईकाई द्वारा सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 5 गाँवो का भ्रमण कर मासिक लगभग 3000 लोगों को घर बैठे परामर्श एवं दवाइयां प्रदान की जा रही हैं ।
इस सेवा के साथ-साथ वृद्धजनों और किसी समस्या के कारण मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट तक नहीं पहुंच पाने वाले लोगों को घर जाकर नियमित स्वास्थ्य जांच और दवाइयां दी जा रही हैं साथ ही मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य दिवस एवं मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूकता प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *