Sat. Nov 2nd, 2024

सितंबर 2024 तक निर्माण कार्य पूर्ण करें अधिकारी : प्रेम चंद

रामनगर (नैनीताल)। रामनगर के उम्मेदपुर में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत बन रहे आवास का कार्य सितंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाए जिससे पात्रों को समय पर भवन आवंटित किए जा सकें। मंगलवार को रामनगर पहुंचे शहरी विकास एवं आवास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने 31 करोड़ 68 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए बन रहे 528 फ्लैट्स का स्थलीय निरीक्षण किया। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जो भी योजनाएं चल रही हैं, उनका लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि 1.44 हेक्टेयर भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 528 आवास बनाए जा रहे हैं जो कि सितंबर 2024 तक पूर्ण निर्मित हो जाएंगे। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र चौहान, नगर पालिका के ईओ महेंद्र यादव, एसडीएम गौरव चटवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *