सीमित संसाधनों से बेहतर इलाज का प्रयास
खटीमा। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने मंगलवार को उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिले में सृजित डॉक्टर के कुल 232 पदों के सापेक्ष 115 डॉक्टर ही तैनात हैं। खाली पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। नए डॉक्टर मिलने तक इतने ही संसाधनों में बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. शर्मा ने एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, लैब, इमरजेंसी कक्ष, भर्ती मरीजों के वार्ड, कैंटीन, सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन मशीन के लिए बिजली सुधार की जरूरत है। इसके लिए स्टैबलाइजर लगाने की प्रक्रिया चल रही है। सीटी स्कैन मशीन चलाने वाले तकनीशियन की तैनाती के लिए पत्राचार किया गया है। स्टाफ आते ही मशीन चलाई जाएगी। डिजिटल एक्सरे मशीन मिलने के बावजूद वहां मैनुअल एक्सरे मशीन से काम चलाया जा रहा है।
सीएमओ ने डेल कंपनी के इंजीनियर से डिजिटल मशीन के सिस्टम को जल्दी सुधारने के लिए कहा।
बताया कि अस्पताल में रखरखाव के रुके काम बजट मिलते ही शुरू कराए जाएंगे। आशाओं का स्टेट हेड से इंसेंटिव आया था। इससे पिछले साल दिसंबर से इस साल मई तक का भुगतान कुछ जगह किया जा चुका है। जल्द ही जून का भुगतान भी आशाओं को किया जाएगा।
एक दिन में 60 से अधिक एक्सरे करने पर सीएमओ शर्मा ने एक्सरे तकनीशियन वीके श्रीवास्तव की सराहना की। अस्पताल के प्रभारी डॉ. वीपी सिंह को उनके साथ एक सहयोगी स्टाफ भी रखने के निर्देश दिए।