एसडीएस विवि के ऋषिकेश परिसर में इस साल से होगी डाटा साइंस की पढ़ाई
श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। परिसर में इस शिक्षा सत्र से स्नातक स्तर पर छात्र-छात्राएं आंकड़ा विज्ञान (डाटा साइंस) की पढ़ाई कर सकेंगे। विवि प्रशासन ने इसके संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
प. ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में इस शिक्षा सत्र में स्नातक व परा स्नातक स्तर पर नए विषय शामिल किए जा रहे हैं। जिनमें स्नातक स्तर पर आंकड़ा विज्ञान (डाटा सांइस) भी शामिल है। विज्ञान संकाय के गणित संवर्ग के छात्र-छात्राएं एक विषय के तौर पर इसे चुन सकेंगे। विवि प्रबंधन का कहना है कि वर्तमान समय में सभी क्षेत्रों में डाटा सांइस की बहुत मांग है। यह कई विषयों का जंबो पैक है। इसे देखते हुए ही सत्र में डाटा साइंस विषय को शामिल किया गया है।
डाटा साइंस में आंकड़ों का विश्लेषण कर उनसे जानकारी निकाली जाती है। यह कंप्यूटर साइंस का एक ही एक हिस्सा है। इसमें कंप्यूटर विज्ञान, गणित व सांख्यिकी समाहित होती है। डाटा साइंस गणित, सांख्यिकी, सूचना सिद्धांत, सूचना प्रौद्योगिकी आदि अनेक क्षेत्रों में काम आता है।
इन क्षेत्रों में होता है डाटा साइंस का प्रयोग
वर्तमान समय में डाटा साइंस की महत्ता बहुत बढ़ गई है। लगभग सभी क्षेत्रों में डाटा साइंस का प्रयोग होने लगा है। विशेषकर आर्थिक, सामाजिक व वैज्ञानिक विश्लेषण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। तकनीकी प्रगति और इंटरनेट की उपलब्धता ने डाटा साइंस को बहुत आगे बढ़ा दिया है। अपराध विवेचना में भी डाटा साइंस का प्रयोग प्रमुखता से होने लगा है। इसके अलावा स्वास्थ्य, रोबोटिक्स, विनिर्माण उद्योग, परिवहन, खेल आदि क्षेत्रों में भी इसका प्रयोग होता है।
इस शिक्षा सत्र से स्नातक स्तर पर परिसर में आंकड़ा विज्ञान (डाटा साइंस) शुरू किया गया है। गणित संवर्ग के छात्र एक विषय के रूप में डाटा साइंस को चुन सकते हैं। -प्रो. एमएस रात, प्राचार्य, ऋषिकेश परिसर