Sat. Nov 2nd, 2024

एमबीपीजी कॉलेज में 10 को जारी होगी मेरिट लिस्ट

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 10 जुलाई को महाविद्यालय की वेबसाइट पर प्रथम मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। चयनित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर आवेदन के बाद 14 जुलाई से अभिलेखों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। महाविद्यालय प्रबंधन का दावा है कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर एक अगस्त से शैक्षिक सत्र शुरू कर दिया जाएगा।

बुधवार को महाविद्यालय खुलने पर प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी की अध्यक्षता में नए अकादमिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में बैठक हुई। इसमें प्रवेश समिति और वरिष्ठ प्राध्यापकों ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के बाद कार्ययोजना तैयार की। समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत छात्र-छात्राओं की मेरिट बनाकर महाविद्यालय की वेबसाइट www.mbgpgcollege.org पर अपलोड की जाएगी।

चयनित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर आवेदन करना होगा। प्रवेश पोर्टल पर सभी विवरण अपलोड करने के बाद आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड कर सभी मूल अभिलेखों के साथ महाविद्यालय में भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा।
अभिलेखों के सत्यापन के बाद महाविद्यालय से प्रवेश की संस्तुति मिलने पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश पोर्टल पर जाकर फीस जमा करनी होगी। इसके बाद छात्र-छात्रा अपना आईडी कार्ड प्रवेश पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। बैठक में प्राचार्य प्रो. एमएस बनकोटी, प्रो. बीआर पंत, प्रो. महेश कुमार, प्रो. कमरुद्दीन, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. संजय खत्री, प्रो. अंजू बिष्ट, प्रो. चारुचंद्र डोडियाल, प्रो. कविता बिष्ट, डॉ. कामिका चौधरी, डॉ. शेखर कुमार, डॉ. नीरज कांडपाल, डॉ. नीरज तिवारी, डॉ. नवल किशोर लोहनी, श्याम मेवाड़ी, नवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *