Fri. Nov 1st, 2024

मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़े मेसन माउंट, मिला रोनाल्डो की जर्सी का नंबर; बेनफिका में शामिल अर्जेंटीना

इंग्लैंड के स्टार मिडफील्डर मेसन माउंट ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ करार किया है। माउंट ने हाल ही में चेल्सी क्लब छोड़ने का एलान किया था। वह इस सीजन में मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 24 वर्षीय माउंट ने पांच साल के लिए करार किया है। उनका अनुबंध मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ 2028 तक रहेगा। इसमें एक साल बढ़ाने का विकल्प भी शामिल है।  माउंट को बेचने पर चेल्सी को 55 मिलियन पाउंड स्टर्लिंग (करीब 574 करोड़) मिलेंगे। माउंट बचपन में ही चेल्सी के साथ जुड़ गए थे। क्लब के साथ उनका जुड़ाव 18 साल तक रहा। इस दौरान उन्होंने चेल्सी को चैंपियंस लीग,  यूईएफए सुपर कप और फीफा क्लब विश्व कप जीतने में मदद की। माउंट ने 2021 चैंपियंस लीग के फाइनल में चेल्सी के लिए एक असिस्ट किया था। तब काई हार्वत्ज के गोल की बदौलत क्लब ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था।

माउंट की जर्सी पर प्रतिष्ठित 7 नंबर लिखा होगा। इस नंबर की जर्सी को मैनचेस्टर यूनाइटेड में माइकल ओवेन, डेविड बेखम और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे दिग्गज पहन चुके हैं। रोनाल्डो के जाने के बाद यह नंबर खाली था। इसके लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड को एक स्टार खिलाड़ी की तलाश थी। माउंट ने करार के बाद कहा, ”जिस क्लब में आप बड़े हुए हैं उसे छोड़ना कभी आसान नहीं होता है, लेकिन मैनचेस्टर यूनाइटेड मेरे करियर के अगले चरण के लिए एक नई चुनौती प्रदान करेगा
अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी एंजेल डी मारिय ने अपने पुराने क्लब बेनफिका के साथ करार कर लिया है। फुटबॉल पत्रकार फैब्रिजियो रोमानो के मुताबिक, डी मारिया ने एक साल के लिए क्लब के साथ अनुबंध किया है। वह 2007 से 2010 तक पुर्तगाल के इस क्लब के साथ थे। डी मारिया दिसंबर 2022 में विश्व कप जीतने वाली अर्जेंटीना की टीम में शामिल थे। उन्होंने फाइनल में एक शानदार गोल भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *