यमुनोत्री हाईवे पर ओरछा बैंड में छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू
यमुनोत्री हाईवे पर ओरछा बैंड के पास बुधवार से छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई। वहीं बड़े वाहनों और भारी वाहनों को स्थिति अनुसार एक-एक कर दोनों ओर से आवाजाही करवाई जा रही है।
बीते दिनों भारी बारिश के चलते ओरछा बैंड के पास यमुनोत्री हाईवे का पांच से छह मीटर हिस्सा धंस गया था जिसके बाद हाईवे की मरम्मत के लिए 10 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई। बड़कोट थाने के प्रभारी संतोष कुंवर ने बताया कि हाईवे की मरम्मत का काम जारी है।
बुधवार को छोटे वाहनों की आवाजाही नियमित रूप से सुचारु कर दी गई। वहीं बड़े वाहनों को भी स्थिति अनुसार वहां से आवाजाही करवाई जा रही है। अभी छोटे वाहनों की आवाजाही में भी जोखिम बना हुआ है। कुंवर ने बताया कि अभी ओरछा बैंड के समीप हाईवे के मरम्मतीकरण का कार्य पूर्ण होने में लगभग 15 से 20 दिन लग जाएंगे। वहीं मार्ग बंद होने के कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों को करीब 50 किमी की अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है लेकिन यात्रियों की समस्या का देखते हुए एनएच विभाग ने जेसीबी से मरम्मतीकरण वाले स्थान पर पहाड़ी को काटकर वाहनों की आवाजाही के लिए स्थान बनाया