लैंसडौन वन प्रभाग ने यूपी के साथ शुरू की लंबी दूरी की गश्त
मानसून सत्र में वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा को देखते हुए लैंसडौन वन प्रभाग ने लंबी दूरी की गश्त शुरू कर दी है। गश्त में लैंसडौन वन प्रभाग उत्तर प्रदेश वन विभाग का भी सहयोग ले रहा है। लालढांग से कोटद्वार होते हुए यूपी की सीमा से सटी कोटड़ी रेंज में खासी सतर्कता बरती जा रही है।
वरिष्ठ वन अधिकारियों की ओर से मानसून के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश मिलते ही स्थानीय स्तर पर पैट्रोलिंग की रणनीति तैयार की गई है। उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र में यूपी से सटी सीमा हमेशा से ही वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील रही है। लैंसडौन से सटे कालागढ़ टाइगर रिजर्व में भी इन दिनों लंबी दूरी की गश्त चल रही है। लैंसडौन के नवनियुक्त डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि मानसून सत्र में नदी नालों के उफान पर रहने के कारण वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा चुनौतीपूर्ण होती है। डिवीजन के लालढांग से लेकर कोटड़ी तक यूपी की सीमा पर काफी सतर्कता बरती जा रही है। एसडीओ व रेंज अधिकारी खुद पैट्रोलिंग में शामिल हो रहे हैं। कोटद्वार की एसडीओ पूजा पयाल ने बताया कि मानसूत्र पूरे समय में जारी रहेगी