सवा दो क्विंटल पॉलिथीन जब्त, ट्रांसपोर्टर पर दो लाख जुर्माना
प्रतिबंध के बावजूद चल रहे पॉलिथीन के कारोबार पर बुधवार को नगर पालिका प्रशासन और तहसील की टीम ने सख्त कार्रवाई की है। टीम ने लोडर से सवा दो क्विंटल पॉलिथीन जब्त करते हुए ट्रांसपोर्टर पर दो लाख रुपये जुर्माना लगाया है। यह पॉलिथीन लोडर वाहन के जरिये सहारनपुर से डोईवाला लाई जा रही थी। एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि डोईवाला-भनियावाला मार्ग पर पॉलिथीन से भरा एक लोडर वाहन पहुंचा है। सूचना पर तुरंत तहसील और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और लोडर को रोककर तलाशी ली। इस दौरान लोडर से पॉलिथीन का जखीरा बरामद हुआ। टीम ने ट्रांसपोर्टर सचिन कश्यप से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सहारनपुर से सवा दो क्विंटल पॉलिथीन लेकर डोईवाला जा रहा था। यह पॉलिथीन उसे डोईवाला की विभिन्न दुकानों पर सप्लाई करनी थी।
टीम ने वाहन समेत पाॅलिथीन पर जब्त कर लिया और ट्रांसपोर्टर सचिन कश्यप पर दो लाख रुपये जुर्माना लगाया है। एसडीएम ने बताया कि ट्रांसपोर्टर से उन दुकानदारों की जानकारी ली जा रही है जहां यह पाॅलिथीन सप्लाई की जानी थी। इसके बाद उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई करने वाली टीम में अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, परविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे