उद्यान को पुराने स्वरूप में लाने को जमीनी स्तर पर होगा काम : सिंह
रानीखेत (अल्मोड़ा)। उद्यान विभाग के अपर निदेशक डॉ. आरके सिंह ने कहा कि चौबटिया स्थित उद्यान को पुराने स्वरूप में लाने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा। चौबटिया स्थित उद्यान निदेशालय भवन में उन्होंने बुधवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। कहा कि उद्यान निदेशालय की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए विभाग की कार्यप्रणाली को मजबूत किया जाएगा। जब व्यवस्था मजबूत होगी तो सभी चीजें स्वतः गतिशील हो जाएंगी।
डॉ. सिंह ने कहा कि उद्यान विभाग के जो निवेश अस्त व्यस्त थे उनको व्यवस्थित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से उद्यान अधीक्षक का पद खाली है। इससे कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। तकनीकी स्टाफ की भी कमी है। इन पदों को भरने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उद्यान में सघन सेब रोपण कार्य काफी अच्छा हुआ है। उद्यान में विदेशी प्रजाति के सेब रेड चीफ, गाला, सुपर पिक सहित यहां के वातावरण के अनुकूल उत्पादित पुरानी रेड डिलिशियस और ग्रीन स्वीट का उत्पादन हो रहा है। स्थानीय किसानों से भी इसका लाभ लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि किसानों को बरसात में समय पर पौधे बांटे जाएंगे जिससे वह पौधों का रोपण समय पर कर सकें।