डीएम ने संभाला मोर्चा, जलभराव पर अफसरों को फटकार
बारिश के बीच सड़कों के गड्ढे और जलभराव के निस्तारण के लिए डीएम सोनिका ने प्रशासनिक टीम के साथ खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने जलभराव की स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर निगम और लोनिवि को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा, नालियों का निर्माण कर उन्हें खोला जाए।
बुधवार को डीएम ने रिस्पना से बंजारावाला, कारगी चौक, जोगीवाला, छह नंबर पुलिया, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, सर्वे चौक, परेड ग्राउंड, राजपुर रोड, प्रिंस चौक और हरिद्वार रोड का निरीक्षण किया। बंजारावाला में सीवर लाइन बिछाने की धीमी गति पर उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी के अधिकारियों से नाराजगी जताई। प्रिंस चौक, सर्वे चौक और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर लोनिवि प्रांतीय खंड और जोगीवाला, छह नंबर पुलिया पर अस्थायी खंड लोनिवि के अधिकारियों को ड्रेनेज और सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की नियमित माॅनीटिरिंग कर निर्माण स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम करें।