बहुमंजिला इमारत पर एमडीडीए ने लगाई सील
नगर के बाजार में बिना नक्शा पास कराए बनाई गई एक बहुमंजिला इमारत को एमडीडीए की टीम ने सील कर दिया। बताया जा रहा है कि इमारत एक बार पहले भी सील की गई थी लेकिन भवन स्वामी ने सील तोड़कर उसके ऊपर एक और मंजिल का निर्माण करा दिया था।
देहरादून-पांवटा रोड स्थित सेलाकुई के मेन बाजार में बनाई गई एक बहुमंजिला इमारत को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को सील कर दिया। टीम का दावा था कि इमारत के निर्माण के लिए आवश्यक नक्शा पास कराने की कार्रवाई को पूरा नहीं किया गया है। बताते चलें कि अगस्त 2021 में भी निर्माणाधीन इमारत को सील किया गया था।
एमडीडीए के एई प्रमोद मेहरा ने बताया कि भवन स्वामी किशन लाल ने एमडीडीए के माध्यम से लगाई गई सील को तोड़कर व चस्पा किए गए नोटिस को हटाकर दोबारा से निर्माण शुरू करा दिया गया। उन्होंने बताया कि भवन को सील करने का आदेश अप्रैल में ही हो गया था जिस पर बुधवार को कार्रवाई की गई। भवन को सील करने की कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता युगांक रावत, अमरलाल भट्ट मौजूद रहे। उधर भवन स्वामी किशनलाल ने बताया कि एमडीडीए की कार्रवाई की उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने भवन का नक्शा पास कराने के लिए एमडीडीए को भेजा हुआ है