रिकाॅर्ड रूम के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश
जिलाधिकारी सोनिका ने कलक्ट्रेट परिसर में रिकाॅर्ड रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रिकाॅर्ड रूमों के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर नियमित माॅनीटरिंग की जाए। इन्हें नियत समय पर खोला व बंद किया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी मुख्यालय को निर्देश दिए कि प्रतिदिन रिकाॅर्ड रूम में प्राप्त होने वाले आवेदन और ओवदन के सापेक्ष दिए गए अभिलेखों की माॅनीटरिंग की जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कलक्ट्रेट परिसर में नाली निर्माण के साथ ही परिसर की सड़क ठीक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रजिस्ट्री ऑफिस के रिकाॅर्ड रूम का निरीक्षण कर एजी स्टाम्प को रिकाॅर्ड व्यवस्थित करने के लिए कहा। सब रजिस्ट्रार रिकाॅर्ड रूम में निरीक्षण के दौरान नाराजगी व्यक्त कर कहा कि रिकाॅर्ड रूम में रिकाॅर्ड को स्कैन करने वाले कार्मिकों का रजिस्टर मेंटेन किया जाए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगवाकर उसे जिलाधिकारी कार्यालय मेें लिंक कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने निर्वाचन कार्यालय के गोदाम का निरीक्षण किया। कहा कि इसे शिफ्ट कर ईवीएम वेयरहाउस में हाॅल बनाया जाए।