Fri. Nov 15th, 2024

लैंसडौन वन प्रभाग ने यूपी के साथ शुरू की लंबी दूरी की गश्त

मानसून सत्र में वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा को देखते हुए लैंसडौन वन प्रभाग ने लंबी दूरी की गश्त शुरू कर दी है। गश्त में लैंसडौन वन प्रभाग उत्तर प्रदेश वन विभाग का भी सहयोग ले रहा है। लालढांग से कोटद्वार होते हुए यूपी की सीमा से सटी कोटड़ी रेंज में खासी सतर्कता बरती जा रही है।

वरिष्ठ वन अधिकारियों की ओर से मानसून के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश मिलते ही स्थानीय स्तर पर पैट्रोलिंग की रणनीति तैयार की गई है। उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र में यूपी से सटी सीमा हमेशा से ही वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील रही है। लैंसडौन से सटे कालागढ़ टाइगर रिजर्व में भी इन दिनों लंबी दूरी की गश्त चल रही है। लैंसडौन के नवनियुक्त डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि मानसून सत्र में नदी नालों के उफान पर रहने के कारण वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा चुनौतीपूर्ण होती है। डिवीजन के लालढांग से लेकर कोटड़ी तक यूपी की सीमा पर काफी सतर्कता बरती जा रही है। एसडीओ व रेंज अधिकारी खुद पैट्रोलिंग में शामिल हो रहे हैं। कोटद्वार की एसडीओ पूजा पयाल ने बताया कि मानसूत्र पूरे समय में जारी रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *