Sat. Nov 2nd, 2024

दो सुपर जोनल अधिकारी, 10 जोनल, 22 सेक्टर अधिकारी नामित

शहर की सड़कों को गढ्ढामुक्त करने, नालियों की कनेक्टिविटी बनाने, सड़क किनारे से मलबा हटाने, झूलते तारों को व्यवस्थित करने के लिए डीएम सोनिका ने 22 स्थानों को चिह्नित किया है। यहां की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दो सुपर जोनल अधिकारी, 10 जोनल और 22 सेक्टर अधिकारी नामित किए गए हैं। डीएम ने कहा, एनएचएआई और लोनिवि के संबंधित इंजीनियर मुख्य रूप से सड़कों को गढ्ढामुक्त रखने के प्रति उत्तरदायी होंगे। सेक्टरवार सफाई निरीक्षकों, सुपरवाइजरों की तैनाती नगर आयुक्त अपने स्तर से करेंगे। नगर निगम गिरासू भवनों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करे। उन्होंने एमडीडीए सचिव को भी अपने स्तर से इंजीनियरों की तैनाती करने के निर्देश दिए। डीएम ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सुपर जोनल अधिकारी नामित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी देहरादून को समन्वय बनाने के निर्देश दिए। जोनल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट आपदा नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *