आयुक्त ने अवस्थापना निधि से 231.72 लाख किए अनुमोदित
चंपावत। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने जिला विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि से चंपावत मुख्यालय में 2,31,72,000 लाख लागत की सात योजनाओं का अनुमोदन किया है। दीपक रावत ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से योजनाओं का अनुमोदन किया। इस राशि से मुख्यालय में विभिन्न स्थानों में पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 63,86,000 से दिशा और स्थान संबंधी साइन बोर्ड लगाने के साथ 32,78,000 लाख से लोहाघाट के आंतरिक मार्गों की नाली मरम्मत की जाएगी। आयुक्त ने पार्किंग वाले स्थलों में प्लांटेशन, सौंदर्यीकरण के साथ ही आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसून को देखते हुए डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि यदि सड़क बंद होती है तो उसे खोलने की कार्यवाही सुरक्षा के साथ तुरंत की जाए। बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, नगरपालिका के ईओ एके वर्मा आदि थे