इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं संपन्न
शहीद दुर्गामल्ल पीजी काॅलेज में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षाएं शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। परीक्षा के दौरान इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक ने निरीक्षण भी किया। इग्नू की सत्रांत परीक्षा एक जून से शुरू हुईं थीं। परीक्षा अवधि में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी गईं। महाविद्यालय की इग्नू समन्वयक डॉ. राखी पंचोला ने बताया कि इस सत्र में 6861 परीक्षार्थियों ने केंद्र में परीक्षा दी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने महाविद्यालय के इग्नू केंद्र का विद्यार्थियों के लिए सुलभ बताया। परीक्षा के दौदान महेश कुमार, बृजमोहन, राजेश कुमार, सुनील नेगी, सविता नेगी का सहयोग रहा।