अनुशासन में रहकर करें रोगियों की देखभाल
हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में गुणवत्ता और रोगी सुरक्षा के लिए संस्कृति विकास पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों सहित स्टॉफ नर्सो ने प्रतिभाग किया। एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (इंडिया) के महानिदेशक डॉ. गिरधर ज्ञानी ने कहा कि रोगी सुरक्षा एक स्वास्थ्य देखभाल अनुशासन है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल के प्रावधान के दौरान रोगियों को होने वाले जोखिमों, त्रुटियों और नुकसान को रोकना और कम करना है। एनएबीएच के तहत मान्यता प्राप्त हिमालयन हॉस्पिटल गुणवत्ता और रोगी सुरक्षा को बेहतर करने की दिशा में अच्छा कार्य कर रहा है। इस दौरान कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी, डॉ. आरएस सैनी मौजूद रहे।