Ashes 2023: इंग्लैंड के गेंदबाजों ने करवाई वापसी! ऐसा रहा लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन का हाल, जानें
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन का खेल होने तक दूसरी पारी में 4 विकेट पर 116 रन बना चुकी है. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम की लीड 142 रनों की हो चुकी है. वहीं, इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर है. ट्रेविस हेड 52 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि मिचेल मार्श 43 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों खिलाड़ियों के बीच 73 गेंदों पर 26 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड औ क्रिस वोक्स को 1-1 कामयाबी मिली. ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत दूसरी पारी में बेहद खराब रही. ओपनर डेविड वार्नर महज 1 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, उस्मान ख्वाजा ने 96 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. जबकि मार्नस लबुशेन 77 गेंदों पर 33 रन बनाकर वापस पवैलयन लौटे. वहीं, स्टीव स्मिथ अपने 100वें टेस्ट दूसरी पारी में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. बहरहल, ऑस्ट्रेलिया की नजर तीसरे दिन बड़े स्कोर पर होगी. जबकि इंग्लैंड के गेंदबाज जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटना चाहेंगे.
बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए. जिसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड टीम महज 237 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 108 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. जबकि मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा मिचेल मार्श और टॉड मर्फी को 1-1 कामयाबी मिली