Wed. Apr 30th, 2025

जिले की 339 आशाओं ने दी एनआईओएस प्रमाणन परीक्षा

रुद्रपुर। जिले की 339 आशा कार्यकर्ता एनआईओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) प्रमाणन परीक्षा में शामिल हुई। इसके लिए नानकमत्ता स्थित श्री गुरु नानकदेव पीजी कॉलेज में सेंटर बनाया गया था। एनएचएम प्रभारी डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि आशा प्रमाणीकरण के बाद आशा कार्यकर्ता विभिन्न बीमारियों और मरीजों को देखभाल प्रदान करने के लिए पात्र होंगी। शीघ्र ही एनआईओएस की ओर से परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में वर्तमान में 1346 आशा कार्यकर्ता तैनात हैं। सभी आशा कार्यकर्ताओं को एआईओएस प्रमाणन परीक्षा देनी होगी। प्रतिवर्ष यह इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *