दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित होगा सीएचसी का नया भवन

सितारगंज। सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने सीएचसी के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित भवन में बनाए गए 60 बेड के अस्पताल, ओटी रूम आदि की जानकारी ली। बालाजी ग्रुप के सीएसओ हेड अभिषेक श्रीवास्तव ने दिसंबर तक भवन को स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने की बात कही। चिकित्साधीक्षक डॉ. अभिलाषा पांडेय ने बताया कि बालाजी ग्रुप की ओर से सीएसआर मद में पांच करोड़ की लागत से अस्पताल के भवन का निर्माण किया जा रहा है। वहां पर कोषागार अधिकारी पंकज अधिकारी, बीएलए सुभाष चंद्रा, स्टाफ नर्स रूपिंदर कौर, बालाजी ग्रुप से के पांडे, एजीएम वरुण कुमार आदि थे।