पिथौरागढ़ में होगी रूरल बिजनेस एक्यूबेटर सेंटर की स्थापना
पिथौरागढ़। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) और रूरल बिजनेस एक्यूबेटर सेंटर की ओर से विकास भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कि पिथौरागढ़ में रूरल बिजनेस एक्यूबेटर सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जल्द आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। सोमवार को कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ वरुण चौधरी ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर किए जा रहे उद्यमों को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्रों को किस प्रकार के उद्यमों की स्थापना के लिए चयनित किया जाना है इसकी जानकारी दी। उन्होंने उद्यम करने की क्षमता, दस्तावेजीकरण की जानकारी दी। रीप के जिला परियोजना प्रबंधक प्रतीम भट्ट ने कहा कि प्रदेश स्तर पर दो रूरल बिजनेस सेंटर की स्थापना अल्मोड़ा और कोटद्वार में की गई है। पिथौरागढ़ में भी रूरल बिजनेस एक्यूबेटर सेंटर की स्थापना की जा रही है। आवेदन केवल उत्तराखंड के लोगों के लिए मान्य है।
रूरल बिजनेस एक्यूबेटर के पंकज कुमार ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। जुलाई और अगस्त में योजना तहत अभियान चलाकर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से स्वीकार किया जाएगा। कार्यशाला में परियोजना निदेशक आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी, महाप्रबंधक उद्योग कविता भगत, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा, मत्स्य अधिकारी रमेश चलाल, डीएचओ त्रिलोकी राय, रीप के सहायक प्रबंधक धर्मेंद्र पांडेय, अमित नौटियाल मौजूद रहे।