Fri. Nov 22nd, 2024

रोपवे स्टेशन के आसपास पार्किंग स्थल निर्माण के लिए सर्वे के निर्देश

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने रानीबाग-नैनीताल रोपवे परियोजना की कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को रोपवे स्टेशन स्थापित करने के लिए भूमि हस्तांतरण, टॉवर निर्माण और बिजली पोल को हटाने जैसे कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाने और समयबद्ध तरीके से कार्यों को कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रोपवे के स्टेशनों के आसपास पार्किंग स्थल निर्माण का सर्वे कराने के निर्देश दिए। सोमवार को डीएम वंदना सिंह ने जिला सभागार में कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ बैठक कर रोपवे परियोजना के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान कार्यदायी संस्था की ओर से प्रजेंटेशन के माध्यम से अब तक किए गए प्री फीजिबिलिटी सर्वे की जानकारी डीएम को दी गई। बताया कि सर्वे के मुताबिक रानीबाग से नैनीताल प्रस्तावित रोपवे की लंबाई 11.45 किमी है। रानीबाग, ज्योलीकोट और हनुमानगढ़ी में पर्यटकों की आवाजाही के लिए तीन स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि डीपीआर निर्माण के लिए टेंडर भी करा दिया है। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिए कि वह रोपवे निर्माण में आने वाली भूमि का निरीक्षण करें। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व व्यापारी नेताओं ने भी डीएम को जरूरी सुझाव दिए। बैठक में व्यापार मंडल तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक एपी वाजपेयी, उपजिलाधिकारी राहुल शाह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *