नैक टीम ने रानीखेत कॉलेज की व्यवस्थाओं को परखा
रानीखेत (अल्मोड़ा)। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) की तीन सदस्यीय टीम ने 11 साल बाद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत का दौरा किया। टीम ने कॉलेज की साल भर की गतिविधियों की समीक्षा की और छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। मूल्यांकन के बाद टीम ने रिपोर्ट तैयार की है जिसके आधार पर कालेज की ग्रेडिंग तय होगी। नैक के चेयरमैन प्रो. सुब्रमण्य यदपतिथया, प्रो. जॉयजित घोष, प्रो. विजय ठाकरे की तीन सदस्यीय टीम ने दो दिनों तक महाविद्यालय का निरीक्षण किया। पहले दिन प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे और आइक्यूएसी समन्वयक के साथ बैठक हुई। इसके बाद टीम ने विभागों का भ्रमण किया। टीम ने पांच सालों के दौरान महाविद्यालय में हुई सभी शैक्षिक शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों, खेलकूद आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, शारीरिक शिक्षा विभाग, जिम, कैंटीन आदि का दौरा किया।
टीम ने अभिभावकों, पूर्व और वर्तमान विद्यार्थियों के साथ अलग-अलग बैठक की। महाविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को गीतों, नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया। दूसरे दिन नैक टीम ने महाविद्यालय के भौतिक संसाधनों, कार्यालय अभिलेखों का निरीक्षण किया। विभिन्न समितियों के संयोजकों के साथ बैठक की। महाविद्यालय के सभी संसाधनों का निरीक्षण, प्राध्यापकों के साथ हुई बैठकों के आधार पर टीम ने आख्या तैयार की। इस दौरान प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. प्रसून जोशी आदि मौजूद रहे।