बकाया ऋण वसूली के लिए एक मुश्त समाधान योजना शुरू
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) ने एंपैक्स के मृतक बकायेदार सदस्यों के गारंटर, वारिस और आश्रितों से बकाया ऋण की वसूली के लिए एक मुश्त समाधान योजना शुरू की है। बैंक के महाप्रबंधक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि योजना 30 सितंबर तक प्रभावी रहेगी। संपूर्ण मूलधन जमा करने पर 100 प्रतिशत ब्याज राहत की छूट दी जाएगी। बताया कि अल्मोड़ा में 1164 और बागेश्वर में 286 बकायेदार मृतक हैं। दोनों जिलों में ब्याज वसूली की धनराशि 324.65 लाख रुपये हैं। बैंक अध्यक्ष ललित मोहन लटवाल ने योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों से बैंक की नजदीकी शाखा में संपर्क करने की अपील की है।