Sat. Nov 23rd, 2024

IND vs WI: कोहली के पास डॉन ब्रैडमैन की बराबरी करने का मौका, 150 रन बनाते इस दिग्गज को छोड़ देंगे पीछे

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में पिछले 2 सालों में कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके हैं. ऐसे में 12 जुलाई से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. कोहली का टेस्ट में औसत भी खराब प्रदर्शन की वजह से अब 50 से नीचे आ गया है. इन सभी चीजों बावजूद कोहली इस टेस्ट सीरीज में कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने के साथ इतिहास भी रच सकते हैं

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यदि विराट कोहली दोनों पारियों में मिलाकर 150 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर पहुंच जायेंगे. कोहली के नाम अभी कुल 25,385 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं. वहीं उनसे आगे जैक कैलिस के नाम 25,534 रन दर्ज हैं.

विराट कोहली इसके अलावा 25 रन बनाने के साथ भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बन जायेंगे. कोहली को टेस्ट में अपने 8500 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 21 रनों की दरकार है. वहीं इस टेस्ट सीरीज के दौरान यदि विराट कोहली 13 चौके लगाने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में विदेशी जमीन पर उनके 500 चौके पूरे हो जायेंगे.

एक शतक लगाते ही डॉन ब्रैडमैन के बराबर पहुंच जायेंगे विराट कोहली

टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम अभी 28 शतक दर्ज हैं और वह यदि इस टेस्ट सीरीज में एक और शतक लगाने में कामयाब होते हैं वह सर डॉन ब्रैडमैन के शतकों की बराबरी कर लेंगे. इसी के साथ कोहली सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त तौर पर 10वें नंबर पर पहुंच जायेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *