तीन घंटे की बारिश में लबालब हुआ आईएसबीटी का प्रवेश द्वार
रुद्रपुर। तीन घंटे की बारिश में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का प्रवेश द्वार पानी से लबालब हाे गया। इस दौरान बस अड़्डे में आने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। बारिश से बस का संचालन भी प्रभावित हुआ और यात्रियों की संख्या में कमी देखी गई।
बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे से शहर से बारिश शुरू हो गई थी। तीन घंटे की बारिश में दोपहर करीब एक बजे रोडवेज बस अड्डे का प्रवेश द्वार में पानी भर गया। इसके चलते यात्रियों को बस अड्डे के अंदर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बारिश होने से बस का समय भी प्रभावित हुआ। यात्रियों के इंतजार में कईं बस देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। बारिश से बस अड़्डे में व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त रहा। एआरएम महेंद्र कुमार का कहना है कि बारिश के कारण निर्माणाधीन आईएसबीटी का काम भी प्रभावित हुआ। यात्रियों की संख्या कम होने से निगम के राजस्व को भी नुकसान पहुंचा है